399
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। सांवलिया जी के भक्तों द्वारा अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर 560 ग्राम पाट चांदी को भेंट कक्ष में भेंट कर मंदिर मंडल की रसीद प्राप्त की। जानकारी में चिकारड़ा निवासी रजनीश कुमार ,रौनक कुमार पिता कैलाश चंद्र लोढ़ा द्वारा बताया गया कि श्री सांवलिया सेठ को मन्नत के तहत दिनांक 18 नवंबर 2025 को 560 ग्राम पाट की चांदी श्री सांवलिया सेठ को भेट की गई। परिजनों ने बताया कि सांवलिया सेठ से जो मुराद मांगी जाती है। वह अवश्य पूरी होती है। हमारी मुराद को सांवरिया सेठ ने पूरी की इसी के तहत सांवलिया जी को चांदी अर्पण की गई। सांवलिया सेठ भेट कक्ष के गजेंद्र गोड़ द्वारा बताया गया कि चिकारड़ा निवासी रजनीश कुमार रौनक कुमार पिता कैलाश चंद्र लोढ़ा द्वारा 560 ग्राम चांदी भेट कक्ष में भेट की गई । नियमानुसार दानदाता को रसीद दी गई।