views
ड्रीम 11 क्रिकेट टीम करेगी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निम्बाहेड़ा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा।
सांसद खेल महोत्सव-2025 के अंतर्गत आयोजित ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को उत्साहपूर्ण समापन हुआ। फाइनल मुकाबला महादेव क्रिकेट क्लब एवं ड्रीम 11 क्रिकेट टीम के मध्य खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ड्रीम 11 टीम विजेता बनी। इसके साथ ही ड्रीम 11 क्रिकेट टीम अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में निम्बाहेड़ा ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेगी।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अशोक नौलखा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक क्षमताओं को बढ़ाते हैं बल्कि टीम वर्क, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता भी विकसित करते हैं। सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजन युवा पीढ़ी को सही दिशा देने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को शुभकामनाएँ देते हुए जिले में खेल संस्कृति को और मजबूत बनाने की बात कही।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे विधानसभा संयोजक एवं पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी ने अपने उद्बोधन में कहा कि निम्बाहेड़ा के युवा खेलों के प्रति लगातार उत्साह दिखा रहे हैं। ऐसी प्रतियोगिताएँ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को समान मंच देकर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती हैं।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षकों एवं आयोजन टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
विशिष्ट अतिथियों में भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, नगर महामंत्री नीलेश मेहता, कमलेश बुनकर, विकास साहू सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
अतिथियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा विजेता ड्रीम 11 टीम एवं उपविजेता महादेव क्रिकेट क्लब को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह के अंत में अतिथियों द्वारा सांसद खेल महोत्सव में विशेष योगदान देने वाले शारीरिक शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर बैठकर अभिनंदन किया गया। इस सम्मान ने शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया।
सांसद खेल महोत्सव के नगर संयोजक अतुल सोनी ने समापन सत्र में अतिथियों का उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया। खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों की उपस्थिति में कार्यक्रम उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।