views
जनप्रतिनिधियों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा, समितियों का गठन
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़।
स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में निकाली जा रही ‘गंगा प्रवाह यूनिटी मार्च’ आगामी 24 नवंबर को चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी। यात्रा के स्वागत एवं तैयारियो को लेकर बुधवार को एक निजी रिसोर्ट में भाजपा पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण बैठक भाजपा जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी, सांसद सी.पी. जोशी, विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुन लाल जीनगर, चन्द्रभान सिंह आक्या, सुरेश धाकड़, जिला महामंत्री रघु शर्मा, हर्षवर्धन सिंह रूद, श्रवण सिंह राव, जिला उपाध्यक्ष अशोक रायका, गौरव त्यागी, मनोज पारीक, अशोक जाट, शैलेन्द्र झंवर, ओमप्रकाश शर्मा आदि उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष रतनलाल गाडरी ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकलने वाली यह यात्रा पूरे राष्ट्र को एकता, संकल्प और समर्पण का संदेश दे रही है। सांसद सी पी जोशी ने कहा कि
चित्तौड़गढ़ की वीरभूमि पर इस ऐतिहासिक यात्रा का स्वागत एतिहासिक अनुकरणीय होना चाहिए जिसके लिए पदाधिकारियों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। विधायक श्रीचंद कृपलानी, अर्जुन लाल जीनगर, चन्द्रभान सिंह आक्या, सुरेश धाकड़ ने कहा कि यात्रा के रूट सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत स्थानीय सहभागिता और व्यवस्था उत्कृष्ट स्तर की रहे, यह यात्रा युवाओं और समाज को राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश देगी जिले की पहचान को और भी गौरव प्रदान करेगी। यात्रा के संपूर्ण संचालन प्रभारी जिला महामंत्री रघु शर्मा ने बैठक में यात्रा की रूपरेखा, दिनभर की गतिविधियों और तैयारियों का विस्तार से जानकारी दी। यात्रा को सफल एवं सुव्यवस्थित बनाने, बसों के आगमन, पार्किंग, व्यवस्था, भोजन, सुरक्षा, प्रोटोकॉल, मीडिया कवरेज और जनसंपर्क त्वरित क्रियान्वयन यात्रा के समन्वय को समयबद्ध रखने और व्यवस्था के लिए यात्रा प्रभारी एवं समन्वयक जिला महामंत्री रघु शर्मा, स्वागत एवं प्रोटोकॉल जिला महामंत्री हर्षवर्धन सिंह रूद, बस आगमन एवं पार्किंग व्यवस्था जिला सह कोषाध्यक्ष सूर्यपाल सिंह गौड़, ठहराव एवं भोजन व्यवस्था सांवलिया जी मन्दिर मंडल अध्यक्ष जानकीदास वैष्णव, यात्रा गतिविधि जिला उपाध्यक्ष अशोक रायका, मीडिया समन्वय एवं प्रचार जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक, स्थानीय जनसंपर्क व सहभागिता मंडल अध्यक्ष राकेश लढ्ढा,
सुरक्षा प्रबंधन पवन तिवारी, फोटोग्राफी एवं रिपोर्टिंग जिला आईटी संयोजक नंदकिशोर लोहार को जिम्मेदारी सौंपी गई ।