views
यह प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं राष्ट्रहित से जुड़ा महत्वपूर्ण कार्य - जोशी
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने देशभर में चल रहे मतदाता सूचियों के शुद्धिकरण एवं पुनरीक्षण के राष्ट्रीय अभियान को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी मतदाताओं, नागरिकों तथा संबंधित कार्मिकों से सक्रिय सहयोग की अपील की है।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि राष्ट्रहित के मुद्दों का विरोध करने वाली कांग्रेस को जनता ने नाकार दिया। भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की निष्पक्षता और मजबूती की आधारशिला है। वर्तमान में निर्वाचन विभाग द्वारा घर-घर सर्वे के माध्यम से पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म वितरित कर रहे हैं, जिसमें नागरिकों को अपनी रंगीन फोटो लगाकर आवश्यक विवरण भरने की अपील की गई है।
उन्होंने कहा कि हर पात्र नागरिक का नाम सही तरीके से मतदाता सूची में जुड़ना लोकतंत्र में उसकी भागीदारी सुनिश्चित करता है। ऐसे में यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने घर के वंचित नामों को जोड़ने में सहयोग करें। यदि किसी व्यक्ति का देहांत हो चुका है, तो उसका नाम हटाने हेतु बीएलओ को जानकारी दें। किसी भी गैर-नागरिक अथवा अयोग्य व्यक्ति का नाम सूची में दर्ज हो तो उसे हटवाने में सहयोग करें।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि“यह सिर्फ प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं बल्कि राष्ट्रहित से जुड़ा एक महत्वपूर्ण जन अभियान है। बीएलओ, बीएलए, नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता सहित सभी लोग अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए मतदाता सूची को पूर्णतः शुद्ध और सटीक बनाने में योगदान दें।”
सांसद सीपी जोशी ने क्षेत्र के युवाओं, पहली बार मतदाता बनने वालों तथा नई कॉलोनियों में रहने वाले नागरिकों से भी विशेष आग्रह किया कि वे आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें और समय पर अपनी प्रविष्टियां सुनिश्चित करवाएं।
सांसद सीपी जोशी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती, निष्पक्षता और पारदर्शिता इसी बात पर निर्भर करती है कि मतदाता सूची कितनी सटीक और शुद्ध है। इसलिए हर नागरिक का सहयोग अनिवार्य और मूल्यवान है।