views
सीधा सवाल। कपासन।।स्थानीय विद्यालय एस.के.सी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कपासन में आठवां राष्ट्रीय नेचुरोपैथी डे मनाया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए विशेष गतिविधि का आयोजन किया।जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सूर्य स्नान, वृक्षासन और मिट्टी के फेस पैक की एक्टिविटी की गई। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के सदस्य योगाचार्य रविचंद्रन ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व को समझाना और 'नेचर क्योर टू क्योर नेचर' थीम के तहत स्वस्थ सभ्य समाज की ओर जागरूकता बढ़ाना था। इस दौरान विद्यार्थियों ने सबसे पहले सूर्य स्नान किया। जिसमें उन्होंने प्राकृतिक धूप से स्वास्थ्य लाभ लिए। इसके बाद योग की प्रसिद्ध मुद्रा वृक्षासन का अभ्यास किया गया।जिससे तनाव कम करने और संतुलन बढ़ाने में मदद मिलती है। अंत में मिट्टी के फेस पैक का प्रयोग कर विद्यार्थियों ने प्राकृतिक सौंदर्य और त्वचा की ताजगी का अनुभव किया। इन सभी गतिविधियों ने बच्चों को प्राकृतिक चिकित्सा की सरल और प्रभावी विधियों से परिचित कराया।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक तत्वों के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना था। इसी कड़ी में स्कूल प्रबंधन और शिक्षकों ने विद्यार्थियों को नियमित योग, सूर्य स्नान तथा मिट्टी चिकित्सा को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।विद्यालय के प्रबंधक सीए दीनबंधु सोमानी ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वह प्रकृति के साथ जुड़कर जीवन जीने की प्रेरणा पाते हैं।