views
सीधा सवाल। बेंगू। पारसोली थाना क्षेत्र के कस्बा बिछोर के एक मकान में 08 नवम्बर को हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पारसोली थाना पुलिस ने घटना में संलिप्त एक और आरोपी को गिरफतार किया है। जिससे चोरी का माल बरामद कर लिया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बिछोर कस्बे में 08 नवम्बर को लालुराम पुत्र देवाजी कुमावत के मकान के मेन गेट व अन्य दो कमरों के ताले तोड़ 37500/- रूपये नगद व चाँदी के पायजेब 250 ग्राम के व आधा तोला वजन सोने के टोप्स अज्ञात बदमाश चोरी कर ले जाने के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई भवानी सिंह के जिम्मे की गई।
कस्बा बिछोर में हुई उक्त चोरी की वारदात को ट्रेस आउट करने हेतु एएसपी रावतभाटा भगवत सिंह व डीएसपी बेगूं अंजलि सिंह के निर्देशन में थानाधिकारी पारसोली शिवराज राव के सुपरविजन में एएसआई भवानी सिंह, कानि सोनाराम, रघुवीर, गिरधारी लाल, घनश्याम, प्रमोद, देवाराम द्वारा तकनीकी साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज अवलोकन, सायबर सेल के कानि. रामावतार तथा मुखबिर तंत्र से प्राप्त सूचना के आधार पर वारदात का खुलासा करते हुए शेनुर खान पुत्र लाला उर्फ लाल खान पठान उम्र 35 साल निवासी नई आबादी सतखण्डा थाना सदर निम्बाहेडा जिला चित्तौडगढ एवं उसके साथियों को चिन्हित किया गया। टीम द्वारा भरसक प्रयास कर आरोपी शेनुर खान को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। शेनुर खान के साथी आरोपी 37 वर्षीय मिथुन उर्फ बाबु पुत्र नजीर मोहम्मद शाह फकीर निवासी जिंक स्मेल्टर बाबा बस्ती देबारी पुलिस थाना प्रतापनगर जिला उदयपुर हाल निवासी कच्ची बस्ती निम्बाहेडा थाना कोतवाली निम्बाहेडा जिला चितोडगढ़ को चिन्हित किया गया एवं टीम द्वारा भरसक प्रयास कर मिथुन उर्फ बाबु को गिरफतार कर न्यायालय से 3 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर चोरी किये गए माल मशरुका को आरोपी की निशादेही से निम्बाहेडा पहुंच माल मशरूका बरामद किया। आरोपी को अनुसंधान के बाद शुक्रवार को जेसी कराया गया।