views
राज्य सरकार ने की अधिसूचना जारी, मंत्री दक का जताया आभार
सीधा सवाल। डूंगला। उपखण्ड क्षेत्र में राज्य सरकार ने तीन नई ग्राम पंचायतों के गठन को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में राज्य सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है।
जानकारी के अनुसार, देलवास ग्राम पंचायत के सेठवाना गाँव को नई ग्राम पंचायत का दर्जा मिला है। इसमें सेठवाना के साथ पराना और छाजवी गाँवों को शामिल किया गया है।
इसी प्रकार, तीतरड़ा गाँव को भी नई ग्राम पंचायत बनाया गया है। इसमें तीतरड़ा के अलावा जलखेड़ी और सांगरिया गाँव शामिल हैं।
तीसरी नई ग्राम पंचायत भानपा है, जिसमें भानपा के साथ आतरिया, उमरिया, निमड़ी भागल और लाम्बी चोटी गाँवों को जोड़ा गया है।
इन नई ग्राम पंचायतों के गठन से क्षेत्र के विकास को गति मिलने की उम्मीद है। स्थानीय लोगों ने राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक का आभार व्यक्त किया है।