views
सीधा सवाल। डूंगला। उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को बूथ पर पोलियो की दवाई पिलाई गई । जानकारी में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लोकेश कुमार झींगोनिया ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त हो चुका है ,परंतु पड़ोसी देश पाकिस्तान अफगानिस्तान में अभी भी पोलियो के केस आ रहे हैं, जिससे भारत में पोलियो के संक्रमण का खतरा बना रहता है ,इसके लिए प्रतिवर्ष साल में एक बार 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाती है । डूंगला उपखंड पर पोलियो कार्यक्रम का उद्घाटन बस स्टैंड स्थित बूथ पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा दवा पिलाकर किया गया । खंड कार्यक्रम अधिकारी राहुल जैन ने बताया कि खंड डूंगला में 0 से 5 प्रतिशत बच्चों का कुल लक्ष्य 15640 था । रविवार को 108 बूथ के साथ 3 मोबाइल टीम द्वारा दवाई पिलाई गई। इस कार्यक्रम को 13 सुपरवाइजर द्वारा मॉनिटरिंग की गई। पोलियो की खुराक पिलाने के लिए दिनांक 24 से 25 नवंबर 2025 तक विभिन्न टीमों द्वारा खंड के लगभग 21000 घरों में जाकर शेष रहे बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी। ताकि एक भी बच्चा नहीं छुटे । कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान सुपरवाइजर कैलाश बारबर, वैक्सीनेटर तारा चौधरी ,सोना अहीर उपस्थित