views
सीधा सवाल।बस्सी । बस्सी थाना पुलिस व डीएसटी टीम ने सोमवार को संयुक्त कार्यवाही करते हुए नाकाबंदी के दौरान एक दुध टेंकर में परिवहन किया जा रहा 267 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिह एंव डीएसपी ग्रामीण चितौडगढ़ शिवप्रकाश टेलर के पर्यवेक्षण मे थानाधिकारी बस्सी चम्पाराम पु.नि. व पुलिस जाप्ता हैड कानि. विक्रमसिंह, कानि. मटूल, नन्दकिशोर, राजपाल व डीएसटी टीम हैड कानि. भुपेन्द्रसिह, कानि. राजदीपसिह, विक्रमसिह, दीपक व सुरेन्द्रपाल द्वारा नाकाबन्दी के दौरान प्रतापपुरा की तरफ से आ रही एक बालेरो पिकअप दुग्ध टेंकर को संदिग्ध होने पर रुकवा कर चेक किया तो उसमें 13 कट्टो में भरा 267 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा चुरा जब्त कर पिकअप मे सवार आरोपी 23 वर्षीय अनिल पुत्र करण सिंह बंजारा निवासी कुवालिया का खेड़ा थाना साडास जिला चितौडगढ़ को गिरफतार किया गया। फरार पिकअप चालक दिनेश पुत्र लादुलाल जाट निवासी कलुण्दीया जिला भीलवाडा की तलाश की जा रही है। बस्सी थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में डीएसटी के कानि. राजदीपसिह व विक्रम की विशेष भूमिका रही।