views
कर्मचारी नेता विभिन्न कार्यालयों का दौरा कर कर्मचारियों से सभा में पहुंचने की कर रहे अपील
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश भर के विभिन्न विभागीय कर्मचारी समूहों की 11 सूत्रीय मांगों को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के तत्वाधान में प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा के नेतृत्व में विगत 05 नवम्बर से शुरू हुई संघर्ष चेतना रथ यात्रा आगामी 28 नवम्बर को चित्तौड़गढ़ जिले के मुख्यालय में प्रवेश करेगी। जहाँ रथ यात्रा का जोरदार स्वागत एवं कर्मचारियों की बडी सभा का आयोजन होगा। 28 नवम्बर को दोपहर 1 बजे बोजुन्दा में स्थित सरस डेयरी के सामने हनुमान मंदिर प्रांगण में सभा आयोजित होगी।
महासंघ के प्रदेश पदाधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संघ चित्तौड़गढ़ के जिलाध्यक्ष भारत सिंह राठौड़ ने बताया कि संघर्ष चेतना यात्रा के दौरान होने वाली सभा की तैयारी में कर्मचारी जुटे हुये हैं। उक्त यात्रा प्रदेश भर के सभी 41 जिलों व 300 से अधिक ब्लॉकों में जाकर कर्मचारियों को उनके हितों के लिये जाग्रत कर रही हैं। तैयारियों को लेकर महासंघ के जिलाध्यक्ष कमल कुमार मीणा एवं पशु परिचर जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा के नेतृत्व में कर्मचारीगणों ने जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में पहुंचकर अधिक से अधिक कर्मचारियों से आयोजन में पहुंचने की अपील की।
महासंघ के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत संत, पटवार संघ के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर, कानूनगो जिलाध्यक्ष दिलीप दक, जयपाल बुरडक शिक्षक संघ शेखावत, कृषि पर्यवेक्षक संघ श्रीलाल मेनारिया, कम्प्यूटर संघ के उमेश धाकड़, कम्प्यूटर अधिनस्थ दिनेश माली, वाहन चालक संघ अध्यक्ष रतनलाल गुर्जर, वन अधिनस्थ कर्मचारी संघ, पैरा टीचर संघ, शिक्षक संघ प्रगतिशील, सहायक कर्मचारी संघ, शिक्षक संघ, अधिनस्थ कर्मचारी संघ, नल मजदूर यूनियन, आयुर्वेद नर्सेज एसोसिएशन, शारीरिक शिक्षक संघ, पशु चिकित्सा कर्मचारी संघ, ग्राम विकास अधिकारी संघ, अतिरिक्त एवं सहायक विकास अधिकारी संघ, अधिनस्थ संघ सांख्यिकी के पदाधिकारियों ने जिले में दौरा कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।