views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई चित्तौड़गढ़ द्वारा 1 दिसम्बर को आयोजित हल्ला बोल कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया।
प्रदेश महासचिव संजय सेन ने बताया कि मुख्य अतिथि यूथ कांग्रेस प्रदेश संयोजक दीपक सिंह राठौड़ एवं एनएसयूआई जिलाध्यक्ष संजय राव की अध्यक्षता में आयोजित मीटिंग में हल्ला बोल के लिए कलेक्ट्रेट घेराव की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिला प्रतिनिधि अल्पेश गोस्वामी ने बताया कि एक दिसंबर को हल्ला बोल कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश की युवा विरोधी, तानसशाही सरकार से बढ़ती हुई बेरोजगारी को रोकने, रोजगार की मांग, जिले के सभी विद्यालयों, महाविद्यालयों में स्टाफ की कमी को दूर करने कि मांग रखी जाएगी, साथ ही केंद्र सरकार और चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर प्रक्रिया के माध्यम से एवं वोट चोरी कर लोकतंत्र की हत्या के विरोध में जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया जाएगा और केंद्र ओर प्रदेश की युवा विरोधी सरकार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
यूथ कांग्रेस प्रदेश संयोजक दीपक सिंह राठौड़ ने जिले के सभी युवाओं, छात्र, छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने कि अपील की। इस दौरान प्रदेश सह सचिव खुमेंद्र गुर्जर, शुभम शर्मा, रविन्द्र नाथ योगी, अनीश अटवाल, आदित्य चावला, युवराज सिंह चौहान, अविनाश आचार्य, महेश गाडरी, शुभम शर्मा, राहुल गाडरी मौजूद रहे।