views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम पंचायत मुख्यालय हथियाना में 670 बैग यूरिया खाद की सप्लाई हुई।यूरिया खाद वितरण के दौरान किसानों की भीड़ उमडी।इस अवसर पर खाद वितरण कृषि विभाग और पुलिस की निगरानी में किया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत हथियाना में यूरिया खाद की आपूर्ति होने पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पुलिस और कृषि अधिकारियों की मौजूदगी में आधार कार्ड जमाबंदी के माध्यम से खाद का वितरण किया गया।वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी ने बताया की रबी की फसल के लिए यूरिया खाद की मांग के बदले विद्युत विभाग के सामने स्थित ग्राम सहकारी समिति हथियाना पर 670 बैग यूरिया उपलब्ध हुआ हैं। जो ग्राम सहकारी समिति हथियाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत हथियाना के ग्राम एवं उच्चनार खुर्द शंभूपुरा सहित हापाखेड़ी के किसानों ने यूरिया प्राप्त किया।खाद लेने वाले किसानों की संख्या अधिक होने के कारण पुलिस जाप्ते की निगरानी में प्रति किसान को आधार कार्ड और पोस मशीन के जरिए दो दो बैग यूरिया दिया गया।वरिष्ठ कृषि पर्यवेक्षक आशा जोशी ने किसानों को नैनो यूरिया का उपयोग करने और मृदा दिवस पर मृदा स्वास्थ्य कार्ड की रिपोर्ट के अनुसार खेत में खाद उर्वरक का इस्तेमाल करने की सलाह दी। इस दौरान ग्राम सहकारी समिति अध्यक्ष कैलाश चंद्र गाडरी ग्राम सहकारी समिति व्यवस्थापक शंकर लाल जाट और एएसआई दुर्गा शंकर मय जाप्ता मौके पर मौजूद रहे। बताया गया कि अब तक इस सीजन में लगभग 31 हजार बेग की सप्लाई हुई हैं। अब लगभग 30 हजार बेग की मांग हैं।