views
रेगुलर विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के खिलाफ धरना प्रदर्शन
सीधा सवाल। बस्सी। कृषि महाविद्यालय में एक भी उपस्थिति नही होने पर भी उनकी परीक्षा ली जा रही है। जबकि प्रधानाचार्य त्वं सभी अध्यापको द्वारा नोटिस दिया गया था कि 75% उपस्थिति होना अनिवार्य है। तथा यह भी कहा गया था कि उपस्थिति नहीं होने पर परीक्षा में नहीं बिठाया जायेगा। ओर जो विद्यार्थी रोजाना उपस्थिति दर्ज करा रहे है जो नहीं आ रहे है उनमे बडा फर्क रहेगा। इस तरह से हो महाविद्यालय की कक्षाएं ही क्यो चलाई जा रही है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो कोई भी विद्यार्थी महाविद्यालय में नही आएगा।
प्रोपेसर हेमेन्द्रे व्यास ने बताया कि उपस्थित लेने वाले लेक्चरर की कमी होने के कारण उपस्थित नहीं ले पाते हैं इसी के कारण सभी विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने का निर्णय लिया गया अब जो रेगुलर विद्यार्थी आ रहे हैं वह अगर दूसरे साथी विद्यार्थीयो को बैठने से इनकार करते हैं तो यह उनके भविष्य से खिलवाड़ करेंगे।
इससे अच्छा हैं की सभी विद्यार्थी. परीक्षा में बैठकर अपना भविष्य उज्वज करे।