views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य के चित्तौड़गढ़ स्थित सैनिक स्कूल में शनिवार को क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार के निर्देशन में किया गया। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया थे। स्कूल के सीनियर मास्टर ओंकार सिंह एवं प्रतियोगिता के संयोजक राकेश रामपुरिया ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा कि सैनिक स्कूल छात्रों में अनुशासन, साहस, और देशभक्ति के गुणों का संचार करता है। क्रॉस कंट्री दौड़ इन मूल्यों को और भी पुष्ट करती है। यह हमें सिखाती है कि कैसे टीम भावना के साथ, एक दूसरे का सहयोग करते हुए, हम बड़ी से बड़ी बाधा को भी पार कर सकते हैं। उन्होंने दौड़ में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और कहा कि कैडेटस ने जिस उत्साह और जोश का प्रदर्शन किया है, वह अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कैडेट्स को चुनौतियों का सामना कर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की लिए प्रेरित किया।
स्कूल के जन संपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि कैडेट्स में मानसिक दृढ़ता, सहनशक्ति, हाउस स्पिरिट, स्पोर्ट्समैन स्पिरिट को विकसित करने और कैडेट्स के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जाग्रत करने हेतु हर वर्ष इस इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता हैं। इस प्रतियोगिता को सब जूनियर बालिका, सब जूनियर बालक, जूनियर कक्षा सातवीं से आठवी बालक, जूनियर कक्षा सातवीं से आठवी बालिका, जूनियर एवं सीनियर कक्षा नवीं एवं दसवीं बालक, जूनियर एवं सीनियर कक्षा नवीं एवं दसवीं बालिका एवं सीनियर वर्ग कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं सहित कुल सात वर्गों में बांटा गया, जिसमें सभी सदनों के कैडेट्स ने भाग लिया।
सीनियर वर्ग की 12 किलोमीटर की यह दौड़ स्कूल के हेलीपैड ग्राउंड से शुरू होकर ट्रांसफार्मर, प्रशासनिक ब्लॉक, प्रशासन ब्लॉक के पीछे नींबू का बगीचा, घुड़साल, बादल हाउस, प्रधानाचार्य आवास, कर्मचारी क्वार्टर, नया स्कूल गेट, स्विमिंग पूल, स्कूल का मुख्य द्वार, कपासन सर्कल, डगला का खेड़ा, आर के कॉलोनी, जिंक स्कूल, होटल एलिगेंस से होते हुए स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड पर समाप्त हुई। जूनियर एवं सीनियर वर्ग की 8 किलोमीटर की दौड़ स्कूल के हेलीपैड ग्राउंड से शुरू होकर ट्रांसफार्मर, प्रशासनिक ब्लॉक, प्रशासन ब्लॉक के पीछे नींबू का बगीचा, घुड़साल, बादल हाउस, प्रधानाचार्य आवास, कर्मचारी क्वार्टर, नया स्कूल गेट, स्विमिंग पूल, स्कूल का मुख्य द्वार, कपासन सर्कल, डगला का खेड़ा, आर के कॉलोनी, यू-टर्न, आरटीओ कार्यालय, नया गेट, स्विमिंग पूल, शैक्षणिक ब्लॉक ट्रांसफार्मर, अधिकारी आवास, पद्मिनी हाउस से होते हुए स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड पर समाप्त हुई। जूनियर वर्ग की 6 किलोमीटर की दौड़ स्कूल के हेलीपैड ग्राउंड से शुरू होकर ट्रांसफार्मर, प्रशासनिक ब्लॉक, प्रशासन ब्लॉक के पीछे नींबू का बगीचा, घुड़साल, बादल हाउस, प्रधानाचार्य निवास, स्टाफ क्वार्टर, नया स्कूल गेट, स्विमिंग पूल, स्कूल मुख्य द्वार, कपासन सर्कल, स्कूल नया गेट, स्विमिंग पूल, अकादमिक ब्लॉक, ट्रांसफार्मर, अधिकारी निवास, पद्मिनी हाउस से होते हुए स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड पर
समाप्त हुई। सब जूनियर वर्ग की 4 किलोमीटर की दौड़ हेलीपैड ग्राउंड से शुरू होकर ट्रांसफार्मर, प्रशासनिक ब्लॉक, प्रशासन ब्लॉक के पीछे नींबू का बगीचा, घुड़साल, बादल हाउस, प्रधानाचार्य निवास, स्टाफ क्वार्टर, नया स्कूल गेट, स्विमिंग पूल, शैक्षणिक ब्लॉक, ट्रांसफार्मर, अभिभावक अतिथि गृह से होते हुए स्कूल के एथलेटिक ग्राउंड पर समाप्त हुई।
सब जूनियर बालिका वर्ग में कैडेट यशवानी प्रथम, कैडेट आरोही द्वितीय एवं कैडेट हर्षिता तृतीय स्थान पर रही। सब जूनियर बालक वर्ग में कैडेट शिवप्रताप प्रथम, कैडेट अभिमन्यु चैधरी द्वितीय एवं कैडेट रोहित मीना तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर कक्षा सातवीं से आठवी बालक वर्ग में कैडेट हसन राजा प्रथम, कैडेट मयंक द्वितीय एवं कैडेट साहिल मीना तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर कक्षा सातवीं से आठवी बालिका वर्ग में कैडेट अक्षिता प्रथम, कैडेट गुलशन द्वितीय एवं कैडेट ज्योति तृतीय स्थान पर रही। जूनियर एवं सीनियर कक्षा नवीं एवं दसवीं बालक वर्ग में कैडेट युवराज मावलिया प्रथम, कैडेट हिमांशु द्वितीय एवं कैडेट गौरव तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर एवं सीनियर कक्षा नवीं एवं दसवीं बालिका वर्ग में कैडेट रितिका मीना प्रथम, कैडेट अनोखी मोची द्वितीय एवं कैडेट रोनिका नागर तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग कक्षा ग्यारहवीं एवं बारहवीं में कुम्भा हाउस का कैडेट नरेन्द्र जाट प्रथम, प्रताप हाउस का कैडेट यथार्थ द्वितीय एवं कुश हाउस का कैडेट विशाल राज तृतीय स्थान पर रहे।
इस प्रतियोगिता में प्रताप हाउस प्रथम, बादल हाउस द्वितीय एवं जयमल हाउस तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता के संयोजक राकेश रामपुरिया, सीएचएम मुनबुल नारजरी, पीटीआई हवलदार नवीन थे। मुख्य अतिथि ने विजेता छात्रों को मेडल एव प्रशस्ति पत्र प्रदान किये एवं विजेता हाउस को ट्रॉफी प्रदान की।