views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। पुलिस लाइन के पास स्थित महाराणा प्रताप विधि महाविद्यालय चित्तौडग़ढ़ के एलएल.बी. द्वितीय सेमेस्टर की परिक्षाए डॉ. भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय की समय सारणी के अनुसार आज से प्रारम्भ हुई | इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की और से परीक्षा केंद्र पर प्राचार्य डॉ.एस.डी. व्यास के नेतृत्व में विधि व्याख्यातागण डॉ पूजा राजोरा , सुलक्षणा सांचोरा, राजेंद्र कुमार राजोरा, मुकेश तोलम्बिया, निशांत पुरोहित, टीनू चुण्डावत डॉ शिप्रा मूंदड़ा, डॉ नेहा बत्रा , दुर्गेश कुमार सहित स्टाफगण सुमित उपाध्याय , दीपक कुमार पारीक , दीपमाला कुमावत, सहित सीनियर छात्र छात्राओं ने परीक्षार्थियों को कुमकुम लगा , रोली बांध, मुँह मीठा कराया साथ ही परीक्षार्थियों को कलम भेंट की और अग्रिम सफलता की शुभकामनाये दी | इस अवसर पर महाविद्यालय के विधि व्याख्याताओ ने परीक्षा में सफलता के आवश्यक युक्तियाँ बताई |