चित्तौड़गढ़ / बेगूं - मानव जीवन में तनाव व अवसाद को कम करने के लिए मेडिटेशन व आध्यात्मिक ज्ञान जरूरी
views
सीधा सवाल। बेगूं। मॉर्निंग मूवमेंट क्लब बेगूं के तत्वाधान में रविवार प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक ब्रह्माकुमारी आश्रम बेगूँ के सुमन दीदी व कविता दीदी द्वारा मेडिटेशन व आध्यात्मिक ज्ञान का आयोजन महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय छापरा के सामने ओपन जिम में किया गया, जहां ब्रह्मकुमारी दीदीयों द्वारा ॐ के उच्चारण का महत्त्व, आत्मा व परमात्मा का परिचय एवं नियमित योग के लाभ के साथ ही प्रातः शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने वाले मैडिटेशन करवाकर आध्यात्मिक ज्ञान का प्रसार किया। मॉर्निंग मूवमेंट क्लब बेगूँ के आशुतोष भट्ट ने बताया कि आयुवृद्धि के साथ मानव जीवन में तनाव व अवसाद बढ़ते जाते है, इनको कम करने के लिए प्रातः योग और मैडिटेशन करना बहुत जरुरी है। इस दौरान मॉर्निंग मूवमेंट क्लब के जगदीश कुमावत, सुरेश सोडानी, डॉ शिवप्रकाश वैष्णव, इंजी. कन्हैयालाल धाकड़, धनराज पहाड़िया, प्रेमशंकर डीडवानिया, गोपालकृष्ण गुजराती, महावीर बोहरा, सुनील पहाड़िया, नवीन सुराणा, शम्भूलाल राठौड़, पंकज बोहरा, दिलीप कुमावत, दीपक चौधरी, दिनेश कुमावत, सोनू डांगी, कमलेश कुमावत, शुभम अग्रवाल, घनश्याम शर्मा, लालाराम लकी, शेरूमल कोठारी, नन्दलाल ओड, प्रहलाद पहाड़िया, चंद्रप्रकाश जोशी, रमेश छीपा एवं शोभा चौहान ने योग और आध्यात्म का लाभ लिया। आयोजन के अंत में गुड़ व चने का पोष्टीक अल्पाहार वितरण किया गया।