views
सीधा सवाल। राशमी। थाना क्षेत्र के पावली गांव में जायदाद की लालच में एक अधेड़ को रस्सी से बांधकर गंभीर रूप से मारपीट किए जाने को लेकर उसकी पत्नी,बेटा व बेटी के खिलाफ मामला थाने में दर्ज हुआ। घटना 4 दिसंबर की बताई गई। मामले के प्रार्थी पावली निवासी नारायण पुत्र माधव लाल जाट की ओर से पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी गुजरात में आइस्क्रीम का धंधा करता है। उसके नाम कापी जायदाद हैं। साथ ही उसने गृह गांव पावली में दो मकान बना रखे हैं। जिसमें एक मकान निर्माणाधीन है। प्रार्थी इन दिनों अपने गांव आकर निर्माणाधीन मकान की देखरेख कर रहा था। इस दौरान उसकी पत्नी सोना देवी,पुत्र सांवरमल तथा पुत्री कृष्णा हम सलाह होकर मकान में पहुंचे। आरोपी प्रार्थी को घसीट कर कमरे में ले गए तथा रस्सी से बांधकर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। जिससे उसे कई जगह गंभीर चोटें आई। प्रार्थी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी लालची होकर प्रार्थी को जान से खत्म कर प्रार्थी की जायदाद हड़पना चाहते हैं। जांच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक सुभाष चंद्र जाखड़ ने बताया कि प्रार्थी का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।