views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मधुवन में हाथीकुंड परिसर के सीताराम मन्दिर पर श्री राम कथा के आयोजन को लेकर श्रीनीलकंठ महादेव महोत्सव समिति, हाथीकुंड–मधुवन द्वारा व्यवस्थाओं और प्रबंधन को लेकर आम बैठक की की गई। आयोजन समिति की बैठक में व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई । जिसमें कथा के प्रचार हेतु चित्तौड़ शहर सहित आस पास के धार्मिक स्थानों एवं मुख्य मार्गो पर बड़े बैनर–होर्डिंग लगाने का निर्णय लिया गया। कथास्थल हाथीकुंड प्रांगण में वाटरप्रूफ डॉम लगाकर भव्य बैठक व्यवस्था की जाएगी, जिसमें सुसज्जित स्वागत द्वार और पांडाल की सजावट आदि सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। आयोजन समिति के सदस्य दिनेश आगाल ने बताया कि 27 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक श्रीराम कथा का भव्य आयोजन होगा, जिसकी सम्पूर्ण तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है एवं कथा की सभी व्यवस्थाओं और सुविधाओं के चयन को अंतिम रुप दिया जा चुका हैं । मधुवन क्षेत्र में निमंत्रण पत्र वितरण हेतु समिति के एसके सचान और झमकलाल सुखवाल के नेतृत्व में दो टीमों का गठन किया गया है। 27 दिसंबर को प्रातः 8 बजे भव्य शोभा यात्रा मन्दिर से प्रारंभ होकर मधुवन के मुख्य मार्गों से होते हुवे सीताराम मन्दिर पर पुनः आयेगी तत्पश्चात कथा प्रारंभ होगी। शोभा यात्रा में 201 कलश की व्यवस्था की जा रही है जिसमें माताएं बहने मन्दिर पुजारीजी को अपना नाम लिखवा कर कलश बुक करवा सकती है। भव्य कलश यात्रा में घोड़े–बग्घियां, बैंड, साउंड, धर्म–पताकाएं के साथ सैकड़ों की संख्या में मधुवनवासी भक्तजन, माताएं–बहने भारतीय पोशाक में भाग लेंगे। आयोजित बैठक में शिव शर्मा, सत्यनारायण न्याति, ओमप्रकाश सुखवाल, रमेशचन्द आगाल, भगवानलाल सुथार, गोपाल मेनारिया, अनिल भटनागर, घनश्याम शर्मा, सीताराम मेनारिया, जानकीलाल गदिया, भगवतीलाल सुखवाल, सुधीर मेहता, गोपाल शर्मा, केपी सिंह राणा, कैलाशचंद भट्ट, पंकज अग्रवाल, हरीश धूत, सुरेश सुखवाल, राजेंद्र जांगिड़, महावीर सिंह, रमेश वैष्णव, दिनेश गुप्ता, प्रेमचन्द कुमावत, राजेन्द्र वैष्णव, राजेन्द्र शर्मा, गोपाल मोड़ सहित मधुवनवासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।