views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। 6 से 7 दिसंबर को एम.पी. पीजी कॉलेज, चित्तौड़गढ़ 9वीं नेशनल हेपकिडो चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता हेपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में आयोजित हुई, मेजबानी हेपकिडो डेवलपमेंट एसोसिएशन ऑफ़ राजस्थान ने की जिसमें 17 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान ने 27 गोल्ड, 39 सिल्वर और 61 ब्रॉन्ज जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। दिल्ली टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं वेस्ट बंगाल ने तृतीय स्थान हासिल किया।
हेपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मास्टर प्रेमजीत सेन एवं महासचिव मास्टर रजनीश चौधरी ने बताया कि चैंपियनशिप में 5 वर्ष से लेकर 50 वर्ष तक के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में विभिन्न वर्गों में कुल 5 इवेंट — स्पीड फेस्टिवल, लॉन्ग फॉलो, हाई फॉलो होशीन शूल का आयोजन किया गया।
चित्तौड़गढ़ की ऐतिहासिक धरती पर हुई यह चैंपियनशिप सभी प्रतिभागियों के लिए यादगार साबित हुई और खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल भावना का प्रदर्शन किया।