462
views
views
सीधा सवाल। बड़ीसादड़ी। भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय समावेशन व विकास विभाग व क्रिसील फाउंडेशन के सहयोग से संचालित मनीवाइज परियोजना के तहत बड़ीसादड़ी उपखंड क्षेत्र के बोहेड़ा गाँव के आँगनवाड़ी केंद्र पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमे वित्तीय साक्षरता केंद्र बड़ीसादड़ी के सेंटर मैनेजर सोहन लाल मीणा ने शिविर मे उपस्थित हुई। महिलाओ को साइबर फ्रॉड से बचने का तरीका, मनुष्य के जीवन मे बैंक खाते की भूमिका व बचत की योजनाओ के बारे मे जानकारी दी। साथ एरिया मैनेजर कृतेश कुमार गुसर ने विशेष तौर पर सुकन्या समृद्धि योजना पर प्रकाश डाला और विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। शिविर मे बहुत सारी महिलाओ ने भाग लिया और इस शिविर को सफल बनाने मे आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता सुशीला नागदा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अंत मे उपस्थित सभी महिलाओ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।