315
views
views
सीधा सवाल। कपासन। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में ताल्लुका विधिक सेवा समिति कपासन के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सोलंकी के आदेशानुसार विधिक सेवा एवं सहायता के प्रचार प्रसार हेतु मोबाईल वैन वाहन को कपासन न्याय क्षेत्र में प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया। इसमें बाल विवाह रोकथाम एवं बाल अधिकार संरक्षा अभियान वरिष्ठ नागरिको के अधिकार, नालसा एवं रालसा की योजनाओं, न्याय आपके द्वार की सभी योजनाओं आदि के बारे में क्षेत्र के गॉव के आम चौराहों, चौपालों में जाकर आमजन को पेम्पलेट के माध्यम से जानकारी दी। कार्यक्रम के तहत कपासन न्यायालय परिसर से शनिमहाराज तक सोमवार को एवं कपासन न्यायालय परिसर से भूपाल सागर तक मंगलवार को सभी गांव एवं ढाणियों में प्रचार प्रसार किया गया।