views
जिले से बेस्ट लिफ्टर बने मुबारिक हुसैन
सीधा सवाल। निम्बाहेडा। जिला वेट लिफ्टिंग संग चित्तौड़गढ़ द्वारा रॉयल फिटनेस जिम, मे आयोजित की गई पांचवी जिला वेट लिफ्टिंग प्रतियोगीता में जिले से बेस्ट लिफ्टर मुबारिक हुसैन को घोषित किया गया प्रतियोगीता का शुभारंभ सहायक उपनिरक्षक सूरज कुमार ने फीता काट कर किया जिला वेट लिफ्टिंग के सचिव ओम प्रकाश ने बताया की महिला सीनियर 69 किलोग्राम भार वर्ग मै चीतोडगढ कि माया कंवर ने 62 kg वेट उठाकर गोल्ड मेडल जीता, पुरुष सब जूनियर वर्ग मै 65 किलोग्राम भार मै नक्ष शर्मा ने 132 kg उठाकर गोल्ड जीता,110 किलोग्राम भार मै मोहित तेली ने 139 kg वेट उठाकर गोल्ड मेडल, जूनियर वर्ग मै 60 किलोग्राम भार मै हर्षित नाथ ने 107 kg वेट उठाकर गोल्ड जीता, 71 किलोग्राम मै भूपेंद्र रावत ने 151 kg वेट उठाकर गोल्ड जीता, 88 किलोग्राम मै चित्तोडगढ़ के प्रांजल बैरागी ने 54 kg उठाकर गोल्ड जीता, सिनियर वर्ग मै 65 किलोग्राम मै रंजीत राय ने 187 kg वेट उठाकर गोल्ड जीता, 79 किलोग्राम भार वर्ग मै मुबारिक हुसैन ने 225 kg वेट उठाकर गोल्ड जीता व बेस्ट लिफ्टर की ट्रोफी अपने नाम की, दिनेश चंद्र माली ने 175 kg वेट उठाकर सिल्वर मेडल जीता
ये सभी खिलाडी 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर कोटा मै आयोजित हो रही। 57 वी राजस्थान राज्य स्तरीय वेट लिफ्टिंग प्रतियोगीता मै जिला चित्तोडगढ़ की और से हिस्सा लेगे. इस अवसर पर जिला वेट लिफ्टिंग संघ के कोषाध्यक्ष सुभाष चौधरी, राजू महेश्वरी, स्टेट मेडलिस्ट उसमान, वेट लिफ्टर फहीम, दीपक लोट, विशाल तेली, राहुल आदि उपस्थित रहे.