views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ में विद्यार्थियों की भाषा दक्षता, तार्किक सोच एवं अभिव्यक्ति कौशल को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अंतर-सदनीय अंग्रेजी काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया तथा उप प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में सम्पन्न इस प्रतियोगिता में कैडेट्स ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता स्कूल के शंकर मेनन सभागार में आयोजित हुई, जिसमें स्कूल कैंपस की प्रथम महिला मोनिका जसरोटिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। मुख्य अतिथि का स्वागत सीनियर मास्टर ओंकार सिंह ने किया।
स्कूल के जनसंपर्क अधिकारी बाबूलाल शिवरान ने बताया कि प्रतियोगिता तीन वर्गों सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर में आयोजित हुई। सभी सदनों के चयनित प्रतिभागियों ने प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दीं। प्रतियोगिता का विषय "साहस और बहादुरी, आशा की शक्ति, प्रकृति की सुंदरता तथा हास्य कविताएँ" रखा गया था। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में कुम्भा हाउस का कैडेट गुनीत महल प्रथम, कुश हाउस का कैडेट आकाश कुमार सिंह द्वितीय एवं बादल हाउस का कैडेट धैर्य चतुर्वेदी तृतीय स्थान पर रहा। जूनियर वर्ग में पद्मिनी हाउस की कैडेट नेहा प्रथम, सांगा हाउस का कैडेट दिव्य राज सिंह द्वितीय एवं प्रताप हाउस का कैडेट युगदर्शन सिंह हाडा तृतीय स्थान पर रहा। सब जूनियर वर्ग में अशोका प्रथम हाउस का कैडेट गिरवान रावत प्रथम, पद्मिनी हाउस की कैडेट सुरवी द्वितीय एवं अशोका हाउस का कैडेट शिवम बिष्ट तृतीय स्थान पर रहा। इस प्रतियोगिता की प्रभारी अंग्रेजी की वरिष्ट अध्यापिका पूजा सिंह एवं दिव्या राव थी। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती जसरोटिया ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों में रचनात्मकता, तार्किक क्षमता व आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक होती हैं। उन्होंने विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।