views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ की हॉकी टीमों ने अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में हॉकी टीम (महिला) ने शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, वहीं हॉकी टीम (पुरुष) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. हेमेन्द्रनाथ व्यास ने दोनों टीमों को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट टीम भावना, अनुशासन और समर्पण का परिचय दिया है।
महिला टीम की टीम मैनेजर डॉ. अनीता कुमारी जबकि पुरूष टीम को टीम मैनेजर हुकमचंद कोली ने नेतृत्व प्रदान किया। इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है और दोनों टीमों की इस उपलब्धि को महाविद्यालय की एक बड़ी खेल कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।