views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। अरनोदा गौशाला में एकदिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह शिविर जे.के. सीमेंट निंबाहेड़ा द्वारा अपने सामाजिक सेवा उत्तरदायित्व (CSR) के तहत ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया।
यह शिविर जे.के. सीमेंट के यूनिट हेड मनीष तोषनीवाल और एचआर हेड प्रभाकर मिश्रा के मार्गदर्शन में, पशु चिकित्सक डॉ प्रवीण कुमार की टीम द्वारा संपन्न किया गया ।
क्षेत्र में सेवा, संवेदना और समर्पण की भावना को साकार करने वाले हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़ द्वारा गौ-उपचार शिविर में सहयोग किया गया, जिसमें संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि अरनोदा गौशाला में निवासरत समस्त गौवंश का रोगानुसार उपचार किया गया तथा उनकी ऊर्जा एवं स्वास्थ्य संवर्धन हेतु गुड़ का सेवन भी कराया गया, सेवा कार्य के अंतर्गत गौवंश की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया। जे.के. ट्रस्ट के पशु चिकित्सक डॉ. प्रवीण कुमार ने जानकारी दी कि शिविर के दौरान गायों में बाह्य व आंतरिक परजीवियों के नाश, रक्ताल्पता, कमजोरी, कुपोषण एवं अन्य सामान्य रोगों की जांच कर यथासंभव समुचित उपचार किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल महामंत्री शैलेंद्र पाटीदार, मंत्री नागेंद्र पाल जीनगर , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह झाला , एकल अभियान केली संच प्रमुख प्रहलाद उपाध्याय, पूर्व अरनिया जोशी संच प्रमुख गणपत नायक, मुकेश नायक, गोवर्धन पाटीदार, सूरज लाहौर , भरत पाटीदार, ईश्वर सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामवासी व गौ-सेवक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने डॉ. प्रवीण कुमार एवं उनकी चिकित्सा टीम का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्रवासियों से ऐसे सेवा कार्यों में निरंतर सहभागिता की अपील की।