views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। शारीरिक शिक्षक संघ का बहुप्रतीक्षित प्रांतीय अधिवेशन 19 से 20 दिसंबर को सागवाड़ा डूंगरपुर में आयोजित होगा। प्रदेश संगठन मंत्री हरीशचन्द्र जोशी ने बताया कि अधिवेशन में प्रदेशभर के शारीरिक शिक्षा शिक्षक भाग लेंगे । अधिवेशन में खेलों एवं खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जोशी ने बताया कि अधिवेशन का मुख्य उद्देश्य शारीरिक शिक्षा कैडर में व्याप्त विसंगतियों को दूर कर सुधार के ठोस प्रस्ताव तैयार करना है, जिन्हें बाद में राज्य सरकार को प्रस्तुत किया जाएगा। पदोन्नति प्रक्रिया में हो रही अनियमितताओं को समाप्त करने, पुरानी पेंशन योजना में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ रोकने तथा सभी कर्मचारी वर्गों के लिए पारदर्शी स्थानांतरण नीति लागू कराने जैसे मुद्दों पर प्रमुख रूप से चर्चा की जयेगी ।
अधिवेशन में कक्षा 6 से 10 तक स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा की पाठ्यपुस्तकें विद्यार्थियों को निशुल्क उपलब्ध कराने का प्रस्ताव भी रखा जाएगा। हाल ही में पदोन्नत उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) एवं व्याख्याता (शारीरिक शिक्षा) को काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से शीघ्र पदस्थापना दिलाने के लिए भी प्रयास तेज किए जाएंगे।
इसके साथ ही प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) के पदों की स्वीकृति, पदोन्नति समय-सीमा का पालन सुनिश्चित करने तथा पदों की संख्या 50 प्रतिशत तक बढ़ाने की मांग भी जोरदार तरीके से रखी जाएगी।
2022 भर्ती के शारीरिक शिक्षकों के स्थायीकरण, सहायक निदेशक शारीरिक शिक्षा के पदों की स्वीकृति एवं नियुक्ति तथा खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स काउंसिल की तर्ज पर प्रतिदिन 300 रुपये का खुराक भत्ता देने का प्रस्ताव भी चर्चा का केंद्र रहेगा।
दो दिवसीय व्यापक विचार-विमर्श के उपरांत एक विस्तृत ज्ञापन तैयार कर राज्य सरकार को प्रेषित किया जाएगा, ताकि शारीरिक शिक्षा क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों और खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं एवं अधिकार प्राप्त हो सकें।