views
जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार से ग्रामीणों को मिलेगा लाभ
सीधा सवाल। चिकारड़ा। भजनलाल सरकार ने अपने 2 वर्ष के कार्यकाल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। इन विकास कार्यों के साथ जन कल्याणकारी योजना के बारे में ग्रामीणों को रूबरू कराने के लिए विकास रथ गांव-गांव ढाणी ढाणी घूमते हुए प्रचार प्रसार करते हुए उपलब्धियां गिनवाई जा रही है। इसी संदर्भ में 14 दिसंबर को डूंगला से मंत्री दक द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया गया था जो नौगामा भाटोली बागरियान होता हुआ चिकारड़ा में प्रवेश किया। चिकारड़ा में रथ यात्रा के आगमन पर ग्रामीणों द्वारा ढोल नगाड़े के साथ बड़ी सादड़ी विधानसभा प्रभारी बद्रीलाल जाट का ऐतिहासिक स्वागत किया इसके साथ ही भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवम विधानसभा संयोजक नरेंद्र सिंह भुरकिया मंगलवाड़ मंडल अध्यक्ष भेरूलाल गाडरी का भी ग्रामीणों ने तहे दिल से स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर बद्रीलाल जाट ने सरकार के कार्यों की विवेचना करते हुए बताया कि मोदी और शर्मा की जोड़ी ने जनकल्याण योजनाओं के साथ राजस्थान ही नहीं भारत में विकास की गंगा के नए द्वार खोले हैं। भजनलाल सरकार ने चुनाव के समय जो वादे किए थे वह धरातल पर प्रगति के रूप में देखने को मिल रहे हैं। सरकार की मंशा है अंतिम छोर तक विकास के आयाम स्थापित हो और वही साकार करने के लिए रथ के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुए लाभ लेने की बात सामने आई है। बिजली की समस्या हो पानी की समस्या हो या रोड की समस्या हो सभी के लिए सरकार तत्तपर है। सरकार ने धारा 370 हटाना राम मंदिर बनाकर जो ऐतिहासिक कार्य किया जो अन्य सरकार में कभी संभव नहीं था । किसान सम्मन निधि योजना में केंद्र के साथ राज्य सरकार मिलकर 12000 किसानों को दे रही है दिन में लाइट देने की घोषणा जैसी कई कल्याणकारी योजनाएं हैं।
विधानसभा संयोजक नरेंद्र सिंह भुरकिया ने बताया कि मोदी और शर्मा की सरकार डबल इंजन की सरकार कहीं जाने वाली ने क्षेत्र में जगह-जगह गांव ढाणी में पहुंचकर पेयजल लाइट रोड जैसी मूलभूत समस्याओं का निराकरण करते हुए विकास के आयाम स्थापित किए हैं।
मंगलवाड मंडल अध्यक्ष भैरूलाल ने बताया कि सरकार की 300 से ऊपर के वादे किए गए थे उसमें से लगभग 275 वादे पर सरकार ने कार्य करते हुए गरीबों तक सुविधा उपलब्ध करवाई।
पूर्व प्रधान लक्ष्मी लाल मेनारिया ने सरकार की विभिन्न प्रकार की जनकल्याणी योजनाएं विकास के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। शर्मा सरकार को ग्रामीणों द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसी प्रकार विकास के नए एवं स्थापित करने की बात कही। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी सहित कार्यकर्ताओं ने अपने वक्तव्य में विकास को लेकर सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया। यहां से रथ भटोली गुजरात नालियां खेड़ा मोरवन पहुंचेगा। इस मौके पर मंगलवाड मंडल उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, नानालाल सुथार रामेश्वर लाल खंडेलवाल पूर्व सरपंच राधेश्याम सोनी प्रकाश सुथार
अशोक सोनी ,राहुल खटीक, मदनलाल सुथार ,शुभम बोहरा ,नंदकिशोर, रतन माली, प्रकाश मेनारिया, मिट्ठूलाल लोहार ,कालू लाल गायरी, रिजवान , पुष्कर जाट थे।