views
सीधा सवाल। बेगूं। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर 7 दिन पहले हुए भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की भी शनिवार रात उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही इस भीषण दुर्घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 27 पर 7 दिसंबर शाम मांडना गांव के पास विपरीत दिशा में आ रही एक कार ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। दंपत्ति की मदद करने पहुंचे लोगों को पीछे से आए तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पहले ही 4 लोगों माडना निवासी हेमराज (35), तिखी का खेड़ा निवासी फोरु लाल (33), भीलवाड़ा जिले के बिगोद थाना क्षेत्र के मोई गांव निवासी सोनू (40) और बूंदी जिले के कुंआवरी गांव निवासी राजेश (25) की मौत हो गई थी और 10 घायलों को रेफर किया गया था। हादसे में गंभीर घायल कालूदास पुत्र बंशीदास बैरागी निवासी मांडना ने भी शनिवार रात बांगड़ हॉस्पिटल भीलवाड़ा में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इस पर बेगूं थाना पुलिस ने रविवार सुबह बेगूं चिकित्सालय की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। इधर हादसे के बाद बेगूं उपखंड अधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार गोपाललाल जीनगर को राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित अवैध ढाबों और होटलों पर कार्यवाही के निर्देश दिए। इस पर तहसीलदार गोपाललाल जीनगर ने भू अभिलेख निरीक्षक रामगोपाल, गोपाल लाल सुथार, जितेन्द्र सुराणा, कैलाश शर्मा, पटवारी गोरव मिश्रा, अंकित शर्मा, रघुवीर और संतोष गुर्जर की टीम गठित कर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संचालित अवैध ढाबों और होटलों पर कार्यवाही की। इसी प्रकार नायब तहसीलदार पारसोली रामचन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में भू अभिलेख निरीक्षक किशनलाल मीणा, श्यामलाल भाटी, पटवारी आशुतोष, परमानन्द मीणा, कालूलाल रेगर, अशोक कुमार मीणा की टीम गठित कर अवैध शराब और मांस की दुकानों पर कार्यवाही कर नोटिस जारी किए।