views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। उपखंड क्षेत्र की पिलिखेड़ा ग्राम पंचायत स्थित कठेड़ राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में सर्दी के मौसम में जरूरतमंद बच्चों के लिए सेवा और संवेदनशीलता का सराहनीय उदाहरण देखने को मिला। सीतामाता अभ्यारण्य क्षेत्र के समीप स्थित इस दुर्गम विद्यालय में स्वतंत्रता की नन्ही उड़ान सेवा संस्थान एवं विकास समिति, छोटीसादड़ी की ओर से करीब 55 स्कूली बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए।
संस्था ने बच्चों को सर्दी से बचाव के मिशन जाप्ता के तहत स्वेटर बांटे गए। साथ ही पढ़ाई के प्रति निरंतर प्रेरित रहने का संदेश दिया। यह विद्यालय सीतामाता अभ्यारण्य के पास जंगल क्षेत्र में स्थित है, जहां तक पहुंचने का रास्ता काफी कठिन और दुर्गम है। बावजूद इसके संस्था के सदस्य सेवा भाव के साथ जोखिम भरे रास्तों को पार कर विद्यालय पहुंचे और सभी बच्चों को स्वेटर वितरित किए। स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और विद्यालय परिसर खुशियों से भर गया।
संस्था के अध्यक्ष नागेश प्रजापत ने कहा कि दुर्गम क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों तक मदद पहुंचाना ही संस्था का मुख्य उद्देश्य है, ताकि कोई भी बच्चा संसाधनों के अभाव में शिक्षा से वंचित न रहे।
इस अवसर पर स्वतंत्रता की नन्ही उड़ान सेवा संस्थान एवं विकास समिति के अध्यक्ष नागेश प्रजापत, विद्यालय के शिक्षक ईश्वर लाल मीणा, भेरूलाल मीणा, संस्था के सचिव अंकित आंजना, नीरज शर्मा, सुमित माली, प्रदीप मीणा, सूरज राव मराठा, रोहित रेगर, सुमित लक्षकार, कीर्तन जटिया, लखन प्रजापत सहित कई सदस्य मौजूद रहे। शिक्षकों ने संस्था के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए आभार जताया।