views
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। आरोग्य शिविर अभियान के तहत सोमवार को छोटीसादड़ी क्षेत्र के करजू एवं केसुंदा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर केसुंदा पर आयोजित शिविर के दौरान 58 रोगियों को दवाइयां वितरित की गईं, वहीं लगभग 200 लोगों आयुर्वेदिक औषधियों से बना काढ़ा बनाकर पिलाया गया। शिविर में वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश चंद्र रेगर ने रोगियों की जांच कर परामर्श दिया। उनके साथ नर्सिंग ऑफिसर लता मेघवाल, योग प्रशिक्षक रोहित मालवीय, रेणुका मेघवाल एवं परिचारक प्रमोद रेगर ने सेवाएं प्रदान कीं।
इसके बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिर करजू में आयोजित शिविर में करीब 48 रोगियों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं आवश्यक औषधियां वितरित की गईं। यहां आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल चंद्र रेगर द्वारा मरीजों की जांच कर उपचार संबंधी सलाह दी गई। शिविर में नर्सिंग ऑफिसर वर्दी गायरी, योग प्रशिक्षिका अनामिका जायसवाल एवं परिचारक प्रहलाद रेगर ने सहयोग किया।
शिविर के दौरान रोगियों को आयुर्वेदिक उपचार, योग एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई।