views
सीधा सवाल। कपासन। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. ए एन ए जाफरी ने बताया कि मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय उदयपुर की अर्न्तमहाविद्यालयी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 के पुरूष व महिला वर्ग में आर एन टी पीजी कॉलेज ने विजेता रहते हुए चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।खेल अधीक्षक राकेश जीनगर ने बताया कि सुयश कॉलेज राशमी में आयोजित अर्न्तमहाविद्यालयी क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता में आर एन टी कॉलेज की पुरूष वर्ग की टीम प्रकाश कुशवाहा, मनोज ओझा, मोहित, सूर्यवीर सिंह, गणेश कुमार, दीपक ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए पुरूष वर्ग की चैम्पियनशिप पर कब्जा किया तथा महिला वर्ग की टीम प्रियंका रावत, पूजा सुथार, डिम्पल जटिया, उर्मिला तिवारी, सुमित्रा जाट, कोमल कुंवर ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए महिला वर्ग की चैम्पियनशिप पर कब्जा किया। प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाडी प्रियंका रावत एवं प्रकाश कुशवाहा रहे। भामाशाह रिटायर्ड फौजी एवं राशमी फोरेस्ट विभाग में कार्यरत रामनिवास चौधरी ने सर्वश्रेष्ठ खिलाडी प्रियंका रावत एवं प्रकाश कुशवाहा के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर दोनों को ईक्कीस सो रूपये का नकद पुरूस्कार दिया।इस असीम उपलब्धि के लिए आर एन टी ग्रुप ऑफ कॉलेजेज कपासन के प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान, सचिव नीमा खान, अकादमिक निदेशक शिव नारायण शर्मा, बी.एड. प्राचार्य डॉ. निशा अग्रवाल, निदेशिका कृष्णा चाष्टा एवं डॉ. रामसिंह चुण्डावत, शारीरिक शिक्षक सीता राम जाट ने सभी को बधाईयां देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।