views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिले के सभी कार्यालय, थाना, वृत कार्यालय पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन में स्वच्छता अभियान चलाया जाकर अपने कार्य स्थल की साफ सफाई की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष में 11 दिसंबर से 25 दिसंबर तक आयोजित किए जाने वाले प्रस्तावित कार्यक्रमों में मंगलवार को राज्य के समस्त राजकीय कार्यालय में 1 घंटे का साफ सफाई हेतु स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार सभी कार्यालय, थाना, वृत कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस लाइन में सफाई अभियान में सीनियर मोस्ट ऑफिसर से लेकर जूनियर तक सभी ने भाग लिया। राज्य सरकार व भारत सरकार के निर्देशानुसार सभी को अपने कार्य स्थल को स्वच्छ रखना है। सुचिता का प्रयोग करते हुए अपने कार्यों में भी सुचिता लाना है और अपने कार्य स्थलों को भी अच्छा साफ-सुथरा सुरक्षित करना है, इस प्रकल्पन के तहत पूरे राज्य में प्रत्येक जिले में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला पुलिस चित्तौड़गढ़ की ओर से स्वयं पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी एवं कार्यालय के अपराध सहायक जोधाराम गुर्जर, पुलिस निरीक्षक ठाकरा राम, रीडर चन्द्र प्रभात, निजी सहायक नरेश कुमार सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर इस आयोजन में भाग लिया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में भी साफ सफाई का यह कार्य संपादित किया गया।