views
घर-घर निःशुल्क बांटेगें संविधान की प्रति
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। एससी, एसटी महासभा के तत्वावधान में नववर्ष के आगमन के साथ ही वर्ष 2026 में प्रत्येक रविवार को घर-घर निःशुल्क संविधान की प्रति वितरित की जाकर सभी को शिक्षा के प्रति अधिकाधिक जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।
महासभा संयोजक रतनदेव मोहिल ने बताया कि महासभा के इस अभियान के तहत सम्पूर्ण जिले के प्रत्येक गांव, ढाणी व शहर के हर घर में संविधान की पुस्तक वितरित की जाएगी। जनहित की भावना को लेकर महासभा के उद्देश्य को पूरा करने में हर घर में बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना, गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराना सहित सरकारी विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की निःशुल्क कोचिंग व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि नव वर्ष 2026 की शुरूआत से ही प्रत्येक रविवार को इस अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित होंगे।
जिला संयोजक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एससी) सदस्य रामेश्वर बैरवा ने बताया कि एससी एसटी महासभा ने चित्तौड़गढ़ शहर के नजदीक ही डॉ. भीमराव अम्बेडकर संविधान म्यूजियम का निर्माण भी किये जाने का निर्णय लिया गया। सभी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को साथ लेकर लगभग 5 बीघा जमीन पर इस योजना का क्रियान्वयन होगा।