views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ के डॉ अरुण चौधरी ने हाल ही में जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय टेनिस फेडरेशन आईटीएफ 400 स्तर की प्रतियोगिता में 45 प्लस आयु वर्ग में युगल खिताब अपने नाम किया। चौधरी चित्तौड़गढ़ जिले के पहले टेनिस खिलाड़ी है जिन्होंने आईटीएफ वर्ग की प्रतियोगिता में विजेता बनने की उपलब्धि हासिल किया है। इससे पहले वे अनेक राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुके हैं। इस प्रतियोगिता को जीतने के साथ ही युगल वर्ग में उन्हें 400 अंक प्राप्त हुए हैं जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनकी रैंकिंग में बढ़ोतरी होगी। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में कार्यरत डॉ अरुण चौधरी की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ हेमेंद्र नाथ व्यास, डॉ पीयूष शर्मा एवं समस्त संकाय सदस्यों ने उन्हें बधाई दी साथ ही चित्तौड़गढ़ के टेनिस खिलाड़ियों ने भी डॉ अरुण चौधरी को उनकी इस उपलब्धि पर अपनी ओर से बधाई दी।