views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिंहपुर के अधिवक्ता नरेश शर्मा के चित्तौड़गढ़ बार अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत प्रथम बार कपासन आगमन पर इष्ट मित्रों सहित बार एसोसिएशन सदस्यों ने न्यायालय परिसर के बाद ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के निकटवर्ती गांव सिंहपुर के अधिवक्ता नरेश शर्मा के चित्तौड़गढ़ बार अध्यक्ष निर्वाचित होने के उपरांत गुरुवार को प्रथम बार कपासन आगमन पर इष्ट मित्रों एवं बार एसोसिएशन सदस्यों ने न्यायालय परिसर के बाद ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। इस दौरान नरेश शर्मा के इष्ट मित्र एवं स्थानीय अधिवक्ताओं ने मेवाड़ी परंपरा अनुसार साफा उपरना एवं माला पहनाकर उज्जवल भविष्य की बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद श्याम लाल शर्मा,संतोष बारेगामा,नंदलाल मेनारिया, दलबीर सिंह बग्गा,बबलू बारेगामा,मनोज मिश्रा,दिनेश काबरा,दीपक टेलर,कमल सावला सहित स्थानीय बार एसोसिएशन के सत्य नारायण उपाध्याय,पुरुषोत्तम नाथ योगी, सौरभ बारेगामा,कैलाश वैष्णव, विनय चंदेल,विजय बारेगामा आदि अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।