views
सीधा सवाल। कपासन। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर की अन्र्तमहाविद्यालयी खो-खो (पुरूष) प्रतियोगिता 2025 का शुभारम्भ प्रातः 10 बजे रवीन्द्रनाथ टैगोर पी.जी. महाविद्यालय, कपासन के खेल मैदान पर हुआ।
खेल अधीक्षक राकेश जीनगर ने बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य वक्ता नेशनल प्लेयर शिवकुमार उपाध्याय ने सभी खिलाडियों का उत्साहवर्द्धन करते हुए यूनिटि, डिसीप्लीन, कॉम्बीनेशन एवं कॉर्डीनेशन के साथ खेलने की अपील की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कपासन भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा ने खिलाडियों को अग्रिम बधाईयां देते हुए खेलों में छुपे रोजगार व केरियर की जानकारी दी। समारोह के मुख्य अतिथि बिहार डिप्टी कलक्टर विकास दीक्षित ने उद्घाटन समारोह की घोषणा करते हुए कहा कि खिलाडियों को खेल को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हारी हुई टीमे मेहनत करके पुनः अगली बार श्रेष्ठ प्रदर्शन करें। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्रबन्ध निदेशक डॉ. वसीम खान ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि खेलों से अच्छे केरियर की शुरूआत की जा सकती है, बेशर्त की अपने खेल को उच्च स्तरीय बना सके। हाल ही में हुए आईपीएल के खिलाडियों की बोली का हवाला देते हुए कहा कि जितना पैसा खेलों में है उतना किसी अन्य रोजगार में नहीं है। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था सचिव नीमा खान, सीजेन खान, कपासन नगर समाज सेवी देवेन्द्र सौमानी, सी पी सिरोया, चित्तौडगढ मंडी सचिव कुंदन देवल, कृषि डीन प्रो. एल. के. दशोरा, निदेशिका कृष्णा चाष्टा उपस्थित थे।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. एस. एन. ए. जाफरी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए देश के लिए खेलने की अपील की। मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर से आये विशिष्ट अतिथि ऑब्जर्वर व सलेक्टर डॉ. नीरू श्रीमाली एवं घनश्याम शर्मा ने प्रतियोगिता के आरम्भ की घोषणा की एवं साथ ही खिलाड़ियों को प्रतिज्ञा दिलाते हुए खेल भावना के साथ
खेलने तथा हार से निराश न होकर मेहनत करके अगली बार श्रेष्ठता सिद्ध करने का आव्हान किया। सेवानिवृत राजसमन्द जिला शिक्षाधिकारी एवं अकादमिक निदेशक शिवनारायण शर्मा ने सभी अतिथियों एवं खिलाडियों का स्वागत किया एवं निदेशक डॉ. रामसिंह चुण्डावत ने सभी का आभार व्यक्त किया।
आयोजन सचिव हीरालाल अहीर ने बताया कि 18 से 19 दिसम्बर 2025 तक आयोजित होने वाली 2 दिवसीय मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर की अन्र्त्तमहाविद्यालयी खो-खो (पु.) प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ माँ शारदे के दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। आयोजन सचिव एच. एल. अहीर ने खेल प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग ले रही है जिसमें लगभग 250 खिलाडी शिरकत करेंगे। उद्घाटन मैच एमएलएसयू आर्टस कॉलेज उदयपुर एवं राजकीय कॉलेज खेरवाडा के मध्य खेला गया, जिसमें राजकीय कॉलेज खेरवाडा विजयी रहा।
द्वितीय मैच सुयश कॉलेज राशमी एवं प्रज्ञान कॉलेज आकोला के मध्य खेला गया, जिसमें सुयश कॉलेज राशमी विजयी रहा। सेमी फाइनल व फाइनल मैच कल खेले जाएंगे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. मोनिका जैन ने किया।