views
सीधा सवाल। कपासन। मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री शनिमहाराज आली के मासिक भंडार गुरुवार को खोले गए। इन भंडारों से 14 लाख 65 हजार 865 रुपए की भेंट राशि प्राप्त हुई है। हालांकि, सिक्कों की गिनती अभी बाकी है।श्री शनिमहाराज आली में हर महीने अमावस्या से पहले चतुर्दशी पर भंडार खोले जाते हैं। तीर्थ स्थल प्रबंध कार्यकारिणी कमेटी के सचिव कालू सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार सुबह श्री शनिदेव की विशेष पूजा अर्चना के बाद भंडार खोले गए।कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह, उपाध्यक्ष माधुलाल जाट, संरक्षक पवन कुमार सांखला और कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा की मौजूदगी में मुख्य मंदिर, नवग्रह मंदिर और तेल कुंड के भंडारों से भेंट राशि निकाली गई। मंदिर परिसर में ही नोटों की गिनती की गई, जो शाम पांच बजे तक पूरी हुई।नोटों की गिनती से कुल 14 लाख 65 हजार 865 रुपए की राशि प्राप्त हुई। सिक्कों की गिनती शनिवार को की जाएगी। इस कार्य में कमेटी के सदस्य रामेश्वर सुथार, गोपाल सुथार, कालूराम कुमावत, रूपलाल गाडरी, सत्य नारायण जाट, शैलेंद्र कुमार, कालू लाल कीर, रामचंद्र कीर, भेरूलाल लोधा, भेरूलाल जाट, देवी सिंह चारण, कर्मचारी नरेंद्र कुमार, नारायण सिंह, गणपत सिंह, लाल सिंह, किशन सिंह सहित कई श्रद्धालुओं का सहयोग रहा।