252
views
views
सीधा सवाल। कपासन। आधुनिक कपासन के निर्माता राजस्थान की मोहन लाल सुखाड़िया सरकार के पूर्व उप मंत्री स्वर्गीय भवानी शंकर नंदवाना की पुण्य तिथि पर स्थानीय विद्यालय श्री जी पब्लिक सेकेंडरी स्कूल कपासन के निदेशक रवि कुमार सोनी एवं विद्यालय परिवार के सदस्यों द्वारा समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव डॉक्टर ललित बोरीवाल सहित विद्यालय परिवार के कन्हैया लाल सेन,कन्हैया लाल जाट, पिंकी पायक,कौसर नाज,रितु कुमावत,सोनल सोनी,कोमल आचार्य,भावना सुथार,रेणु सुथार एवं पूनम साहू आदि द्वारा स्वर्गीय नंदवाना के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।