views
सीधा सवाल। कपासन। निर्माण सोसायटी द्वारा मातृभाषा आधारित बहुभाषी शिक्षा एमएलई कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को लेकर संस्था के प्रतिनिधियों ने स्थानीय विधायक अर्जुन लाल जीनगर से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से राजस्थान के शिक्षा मंत्री को मातृभाषा में शिक्षण को बढ़ावा देने हेतु अनुशंसा पत्र भेजने का आग्रह किया।इस अवसर पर भोपालसागर के पूर्व प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत सहित संस्था के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।प्रतिनिधियों ने बताया कि मातृभाषा में प्रारंभिक शिक्षा मिलने से बच्चों की समझ, सहभागिता और सीखने की प्रक्रिया मजबूत होती है।विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने विषय को महत्वपूर्ण बताते हुए आश्वासन दिया कि वे इस संबंध में शिक्षा मंत्री से बातचीत करेंगे तथा मातृभाषा आधारित शिक्षण के समर्थन में उन्हें अनुशंसा पत्र भी भेजेंगे।इस अवसर पर नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास बारेगामा,पूर्व जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी लाल जीनगर,प्रकाश चौधरी उमंड आदि मौजूद रहे।