views
शिलान्यास और उद्घाटनों के पत्थरों पर नाम लगाकर अपने आप को जनता में श्रेष्ठ साबित नहीं कर सकते - बोरीवाल
सीधा सवाल। कपासन। कांग्रेस के सिपाही कभी दिखाने में विश्वास नहीं रखते,वह नीव का पत्थर बनकर देश की मजबूती के लिए काम करने वाले होते हैं।यह विचार आज पूर्व मंत्री एवं स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय भवानी शंकर नंदवाना की पुण्यतिथि पर उनके स्मारक स्थल पर प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉक्टर ललित बोरीवाल ने प्रकट करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा की नंदवाना जी ने अपना घर फूंक कर कपासन क्षेत्र की जनता के लिए ही नहीं समूचे चित्तौड़ जिले के लिए और देश की आजादी के लिए हर समय तैयार रहे थे। प्रदेश सचिव डॉक्टर ललित बोरीवाल ने कहा कि विकास को बढ़ावा देने के लिए नीव का पत्थर बनना होगा। शिलान्यास और उद्घाटनों के पत्थरों पर नाम लगाकर कोई अपने आप को जनता में श्रेष्ठ साबित नहीं कर सकते। योजना किसी की वित्तीय स्वीकृति किसी की केवल नाम लगाकर जनता को नहीं बरगला सकते। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रमोद कुमार मोदी ने कहा कि चापलूसी की राजनीति को आम आदमी समझता है ऐसे लोग कभी भी क्षेत्र का भला नहीं कर सकते हैं।कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दिनेश चास्टा ने कहा कि महत्वाकांक्षी बनने के बजाय क्षेत्र की जनता के हितों में काम करना ही स्वर्गीय नंदवाना जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।नगर कांग्रेस प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक सत्य प्रकाश व्यास ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व नगर कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा एवं हाजी अब्दुल रहमान मंसूरी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व पार्षद राजीव सोनी,जिला कोषाध्यक्ष सतीश नंदवाना,नगर पालिका पार्षद लोकेश राव, रोशन सोनी एवं कुलदीप सोनी सहित पूर्व पार्षद शिव शंकर उपाध्याय व हर लाल जटिया,राकेश बारेगामा, विजय बारेगामा,लक्ष्मी नारायण व्यास, रवि सोनी,तेज प्रकाश नंदवाना, मधुसूदन कुमावत, अकरम मंसूरी,लक्ष्मी लाल भाड, साईनु खान,मोहम्मद शरीफ सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। आधुनिक कपासन के निर्माता स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व मंत्री स्वर्गीय भवानी शंकर नंदवाना के समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम के समापन के उपरांत नगर पालिका परिसर स्थित स्वर्गीय नंदवाना की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।