views
सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला में 11 दिसंबर को हुए नासिबाह हत्याकांड में पुलिस की निष्क्रियता को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने विरोध जताया है। मृतक के परिवार और समाज के सदस्यों ने बड़ीसादड़ी पुलिस उपाधीक्षक देशराज कुलदीप को गुरुवार को ज्ञापन सौंपकर मामले की निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है। जानकारी के अनुसार, 11 दिसंबर को ग्राम डूंगला निवासी नासिबाह पुत्र सराफतशाह की हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि रुकसार बेगम ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।
मृतक के परिजनों ने उसी दिन डूंगला पुलिस थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। हालांकि, परिजनों का आरोप है कि घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इस मामले में पुलिस की उदासीनता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।
समाज और परिवार के सदस्यों का कहना है कि वे मृतक के परिवार को न्याय दिलाना चाहते हैं। इसी क्रम में, उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक देशराज कुलदीप से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मामले की गहन जांच और दोषियों को सजा दिलाने की अपील की गई है।
ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि इस मामले में शीघ्र ही निष्पक्ष जांच कर न्याय प्रदान नहीं किया गया, तो डूंगला का पूरा समाज न्याय प्राप्त करने के लिए धरना-प्रदर्शन करेगा। ऐसी स्थिति में उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय घटना की समस्त जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
इनका कहना
एसएचओ डूंगला ने बताया कि विसरा जांच के लिए भेजा गया है। आने पर ही खुलासा हो पाएगा। गले में वी शेप बना हुआ है। सभी एंगल से जांच कर रहे हैं।
अमृतलाल मीणा थाना अधिकारी डूंगला
वीसरा जांच के लिए भेजा गया है निष्पक्ष जांच की जाएगी। रिपोर्ट आने पर सारी जानकारी का खुलासा होगा। हमारी ओर से सभी एंगल से जांच जारी है
देशराज कुलदीप, पुलिस उपअधीक्षक बड़ीसादड़ी