168
views
views
सीधा सवाल। कपासन। श्रमण संघीय जैन दिवाकरीय महासाध्वी अंबेश भवन मे विराजीत प्रवचन मे महावीर की वाणी पर बताया कि एगो धम्मौ न लब्भइ प्रभु महावीर की बात प्रकट करते हुए दक्षिण चंद्रिका पूज्य श्री डाँ संयमलता जी म.सा. ने अंबेश भवन मे धर्म सभा को संबोधित करते हुए फरमाया कि जीवन में सब कुछ आसानी से मिल सकता है, किन्तु धर्म का मिलना मुश्किल हैं।धर्म क्रिया करने से इंसान नरक गति मे जाने से बच जाता है। नवकारसी पोरसी जैसे छोटी छोटी तपस्या करके त्याग नियम युक्त जीवन जी करके आत्मा को निर्मल बनाना चाहिएँ । पुण्यवाणी से प्राप्त मानव जीवन को सफल और सार्थक करने की शिक्षा प्रदान की। डॉ . कमल प्रज्ञा ने बताया कि मोबाईल के बढते चलन और बच्चों में इसकी लत को एक गंभीर समस्या बताया। उन्होंने कहा कि परिवार की अनदेखी के कारण बच्चों में मोबाइल की लत बढ रही हैं। संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश सिरोया ने बताया कि धर्म सभा मे रूद चित्तौड़गढ सुरपुर अन्धेरी अनेक गावो के श्रावक - श्राविकाएँ उपस्थित थे। बाहर से पधारने वालो का संघ की ओर से अभिनन्दन किया गया। आज की प्रभावना अशोक कुमार सूर्य प्रकाश चन्द्र प्रकाश ज्योति प्रकाश सिरोया की ओर से थी। धर्म सभा मे सुन्दर लाल सांखला, शंकर लाल लोढा, रूप लाल डांगी, ओम चण्डालिया, मुकेश पानगडिया, हेमंत सिरोया, मदन लाल दुग्गड़, अनील बाघमार, निर्मल बाफना, सुगन बाघमार, महिला मंडल से प्रियंका दुगड,सपना सिरोया लाड लोढा, अंगूर बाला सिरोया, सुनीता सांवला, बादाम चंडालिया, उगम बाई चंडालिया आदि अनेक श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे । महासाध्वी रविवार प्रातःकाल उदयपुर रोड ललीत चाष्टा के मकान से सात बजे प्रातकाल भोपाल सागर की ओर विहार करेगी। धर्म सभा का संचालन एस पी सिरोया ने किया ।