views
सीधा सवाल। कपासन। राजस्थान सरकार के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्रसिंह जाड़ावत ने कपासन में गत दिनों हुई दुखद घटना में घायल हुए सूरज माली से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। जाड़ावत भूपाल खेड़ा स्थित सूरज माली के निवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और परिजनों से बातचीत की।
इस दौरान जाड़ावत ने घायल के पिताजी से चर्चा कर चिकित्सकों द्वारा किए जा रहे उपचार की स्थिति की जानकारी ली। साथ ही इस मामले की जांच कर रहे एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सोनी से मोबाइल पर बातचीत कर प्रकरण से संबंधित जांच की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घायल सूरज माली के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष भेरूलाल चौधरी, संगठन महामंत्री महेंद्र शर्मा, पूर्व नगर अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा, कांग्रेस नेता भेरूलाल बारेगामा, प्रवक्ता नवरतन जीनगर, राधा किशन शर्मा, किशन माली, मोहनलाल, मदनलाल सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।