126
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। सर्दी की वर्दी अभियान के तहत हर वर्ष की भांति इस साल भी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय-घटियावली के शिक्षक नीलम वर्मा और प्रीतम मीणा ने अपने जन्मदिन पर 80 बच्चों को ऊनी स्वेटर भेटकर मनाया ।
विद्यालय विकास प्रभारी गणपत आमेरिया ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय-घटियावली के शिक्षक नीलम वर्मा ने अपने पौत्र तथा शिक्षक प्रीतम मीणा ने अपने स्वयं के जन्मदिन पर कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के समस्त 80 बच्चों को ऊनी स्वेटर भेंटकर अनुठे अंदाज से मनाया ।
संस्था प्रधान कैलाश चंद्र खटीक ने जन्मदिवस को इस अनुठे अंदाज से मनाने पर दोनों शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए उनका सम्मान किया ।
इस दौरान घटियावली ग्रामवासी सहित विधालय स्टाफ के हेमलता वैष्णव,पूनम कुमारी,अमरनिवास मीणा, बसंती लाल रेगर,गिरिराज गुर्जर, लोकेश जाटव,पूजा धाकड़ , अंजलि गुप्ता उपस्थित थे ।