231
views
views
सीधा सवाल। चिकारड़ा/ डूंगला। आईटीसी मिशन सुनहरा कल और गायत्री सेवा संस्थान के सहयोग से पशु अनुसंधान केंद्र बोजूँदा पर क्लाइमेट स्मार्ट विलेज परियोजना के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय पशु सखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ। जिसमे प्रथम दिवस 23 तारीख को केन्द्र के पशु अनुसंधान इंचार्ज डॉ आर. के. नागदा दवारा पशु सखियों को दुग्ध उत्पादन बड़ाने, पशुओं को बीमारियों से बचाना, वैज्ञानिक पोषण एवं आहार प्रबंधन, पशु आवास एवं सामान्य देखभाल के साथ साथ इस पशु सखी प्रशिक्षण में पशु उद्यम के रूप में छुपे हुए अवसरों के बारे में भी अवगत कराया गया ।
द्वितीय दिवस 24 तारीक, ईश्वर सिंह जी, पशुधन सहायक ने डीवार्मिंग एवं पशुओं की सामान्य बीमारियों के लिए दी जाने वाले उपचार के बारे में बताया साथ ही गोटरी फार्म विजिट करवाया गया और पशु सखियों को घाव की सफाई, वैक्सीनेशन आदि को प्रेक्टिकल करके दिखाया जिसमें पशु सखी आशा जी सुथार एवं सुमित्रा जी ने स्वयं वैक्सीनेशन किया साथ ही पशु विज्ञान केंद्र के इंचार्ज डॉ. मुकेश चंद्र जी शर्मा ने भविष्य में इस व्यवसाय में छुपी संभावना के बारे में बताया साथ ही एनएलएम व मंगल बीमा योजना के बारे में भी बताया । वर्मी कंपोस्ट यूनिट का भी अवलोकन करवाया गया । गायत्री सेवा संस्थान से प्रोजेक्ट हेड मीनल पाटनी, किशोर रेड्डी, पूनम दूधवाला और सूरज जटिया के साथ विभिन्न गावों से कुल 21 पशु सखियाँ मौजूद रही ।