588
views
views
कई टन लकड़ियां जलकर हुई खाक
सीधा सवाल। डूंगला। डूंगला के जैन शवदाह गृह के लकड़ी घर में अज्ञात कारणों से आग लगने से उसमें रखी कई टन लड़कियां जलकर खाक बन गई वही कमरे की पट्टियां भी आग की चपेट में आने से चटक गई। यहां यह बता दे की गुरुवार प्रातः शवदाह गृह मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों ने लकड़ी घर से आग के साथ धुंवा निकलता देखा तो तुरत फुरत में इसकी सूचना बाजार तक पहुंचाई । सूचना के आधार पर जैन समाज के मंत्री कनक मल दक पूर्व सरपंच अशोक गोड मोनू दाणी दिनेश भाणावत सहित कई समाज जन मोके पर पहुंचे वही डूंगला थाना अधिकारी अमृतलाल मीणा सहित जाब्ता भी पहुचा, इसके साथ बड़ी सादड़ी वृताधिकारी देशराज कुलदीप ने भी मौका स्थिति को देखा। इससे पूर्व आग बुझाने के लिए बड़ी सादड़ी से दमकल मंगवाई गई थी जिसने दो राउंड करते हुए आग पर काबू पाया। यहां यह आशंका जताई जा रही है की किसी असामाजिक तत्व की हरकतों का कारण रहा होगा। इसका कारण भी यह रहा की शवदाहगृह में किसी प्रकार की बिजली कनेक्शन नहीं है । आग मध्य रात्रि बाद लगी। हालांकि आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया। पुलिस द्वारा इस विषय को लेकर सभी एंगल से जांच की जा रही है।