147
views
views
अंडर-14 बालिका फुटबॉल टीम ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में आयोजित 69वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-14 एवं अंडर-17 बालिका वर्ग फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन बीआईटी मेसरा, रांची में गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ ने भी सशक्त सहभागिता की। स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया, उप-प्राचार्य लेफ्टिनेंट कर्नल पारुल श्रीवास्तव एवं प्रशासनिक अधिकारी मेजर सी श्रीकुमार के मार्गदर्शन में सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की अंडर-14 बालिका फुटबॉल टीम की चयन के बाद नौ प्रतिभाशाली कैडेट्स ने विद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। टीम ने प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट उत्साह, अनुशासन एवं खेल भावना का परिचय देते हुए विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।
विद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी बाबू लाल शिवरान ने बताया कि इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देश के 39 राज्यों एवं विभिन्न इकाइयों से कुल 1,166 खिलाड़ियों तथा 155 कोच एवं टीम मैनेजरों ने भाग लिया, जिससे यह आयोजन उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ।
स्कूल के प्राचार्य कर्नल अनिल देव सिंह जसरोटिया ने कहा कि सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ की यह सहभागिता विद्यालय की खेलों के प्रति प्रतिबद्धता, बालिका सशक्तिकरण तथा कैडेट्स के सर्वांगीण विकास को स्पष्ट रूप से दर्शाती है। राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी से खिलाड़ियों को न केवल मूल्यवान प्रतिस्पर्धात्मक अनुभव प्राप्त हुआ, बल्कि आत्मविश्वास, टीम भावना एवं नेतृत्व कौशल भी सुदृढ़ हुआ। सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं मार्गदर्शकों को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में और अधिक उत्कृष्ट प्रदर्शन की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।