15582
views
                                        views
                                                    	
                                                
                                            सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। समीपवर्ती गोमाना के किसान ताराचंद पाटीदार को आखिरकार छह वर्षों की लंबी प्रतीक्षा के बाद अपने खेत पर बिजली का ट्रांसफार्मर मिल ही गया। किसान ताराचंद ने कई बार बिजली विभाग को अपने खेत पर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी। लंबे समय तक अनदेखी के चलते किसान के खेत में सिंचाई के लिए बिजली की कमी बनी हुई थी, जिससे फसल उत्पादन भी प्रभावित हो रहा था। दैनिक 'सीधा सवाल' ने इस मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया और "छह सालों से ट्रांसफार्मर का इंतजार कर रहा किसान, विभाग नही दे रहा ध्यान" नामक शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया। खबर के प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग हरकत में आया और तुरन्त कार्रवाई करते हुए किसान के खेत पर ट्रांसफार्मर लगवाने का कार्य शुरू कर दिया।
किसान ताराचंद पाटीदार ने 'सीधा सवाल' का आभार व्यक्त किया और बताया कि लंबे इंतजार के बाद अब उन्हें राहत मिली है।