1575
views
views
चित्तौड़गढ़ के 22 परीक्षा केंद्रों पर होगी रीट परीक्षा

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर द्वारा राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 27 फ़रवरी को प्रथम पारी प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक 7008 परीक्षार्थी, द्वितीय पारी दोपहर 03.00 बजे से सांय 05.30 बजे तक 7006 परीक्षार्थी एवं 28 फ़रवरी 2025 को तृतीय पारी प्रातः 10.00 बजे से 12.30 बजे तक 6968 परीक्षार्थी जिले के 22 केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर राज्य सरकार एवं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी ड्रेस कोड़ द्वारा ही परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समय पर प्रवेश दिया जाएगा।
राज्य सरकार द्वारा उक्त परीक्षा हेतु गठित जिला परीक्षा संचालन की बैठक जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में सोमवार 24 फ़रवरी को आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने परीक्षा से संबंधित समस्त नियुक्तिया रेण्डमाईजनेशन से करने एवं समस्त पेपर कोर्डिनेटर को एक बार पुनः परीक्षा दिवस के दिन ब्रीफिंग पुनः करने के निर्देश दिये। साथ ही इस बार वीडियोंग्राफर के पुलिस वैरिफिकेशन करवा कर पहचान पत्र जारी किया जाएगा तथा वीडियोग्राफर को परीक्षा केन्द्रों का आवंटन एनआईसी द्वारा रेण्डमाईजेशन से करवा कर परीक्षा केन्द्र आवंटित करना है। पुलिस को कानून व्यवस्था बनाये रखना, गोपनीय सामग्री संग्रहण हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी के सहायतार्थ पुलिस कार्मिक को नुियक्त करने के निर्देश प्रदान किये गये।
रोडवेज मुख्य प्रबंधक को जिले में आने वाले एवं बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों हेतु आवश्यकतानुसार बसो की व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया। जिला परिवहन अधिकारी को परीक्षा केन्द्रों एवं अन्य व्यवस्था हेतु मांगनुसार वाहन उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दो-दो स्वास्थ्यकर्मी नियुक्त करने के निर्देश दिये।
बैठक मे नोडल अधिकारी रामचन्द्र खटीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, रोडवेज मुख्य प्रबंधक, जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक एवं प्रारंभिक अधिकारी आदि अधिकारी उपस्थित रहे। इसी के साथ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 06 मार्च 2025 से आयोजित की जाने वाली कक्षा 10 व 12 की व्यवस्थाओं पर भी चर्चा कर आवश्यक निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को दिये गये।