views
सीधा सवाल। भूपालसागर। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलासिया मे शुक्रवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर प्रसाद शर्मा द्वारा भोजन (मीड डे मील) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शर्मा ने भोजन चख कर भोजन की गुणवत्ता जांची। तत्पश्चात बच्चो के शैक्षिक स्तर को परखा, बच्चों को मेडिटेशन द्वारा यादाश्त में बढ़ोतरी एवं अन्य आवश्यक जानकारियों से अवगत कराया। शर्मा द्वारा स्टाफ एवं बच्चों से मेडिटेशन करवाया गया साथ ही विद्यालय के बच्चों को समय की उपयोगिता और महत्व को बहुत सजींदे तरीके से समझाया, करियर के विभिन्न विकल्पो पर फोकस डालते हुये एक कहानी के माध्यम से जीवन को सार्थकता को बताने का प्रयास किया। इस दौरान कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे जिसमें कक्षा 11की छात्रा सोनू खारोल एवं कक्षा 9के छात्र यशवंत और उमेश लोहार के सटीक एवं सही जबाब सुनकर मंच के माध्यम से पुरुस्कार प्रदान किए । साथ ही शर्मा द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों को भी मार्गदर्शक प्रदान करते हुए वर्तमान में चल रही विभागीय गतिविधियों/योजनाओं में अब तक की कार्य शैली की सराहना करते हुए शत प्रतिशत उपलब्धि के लिए प्रबंधन प्रदान किया। संस्थाप्रधान दुर्गा रेगर सहित समस्त स्टाफ साथियों ने राजेश गोठवाल, हजारीलाल, गोविन्द सिंह, नानालाल खटीक, किशोरलाल गाछा, तिलक राज, विशाल गौड, सम्पत लोहार व शा.शि. प्रकाश मेनारिया सहित सभी ने सीडीईओ का धन्यवाद ज्ञापित कर आप द्वारा बताए गए आदर्शों और विभागीय अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया ।